राजस्थान हाईकोर्ट में फिर मिली बम की धमकी, आज चौथी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी

X
By - मदन लाल वैष्णव |9 Dec 2025 12:12 PM IST
जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट में फिर बम की धमकी मिली है. आज चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली. कल भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 31 अक्टूबर के बाद हाल ही में 5 दिसंबर को भी धमकी दी गई थी. कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. पुलिस सहित जांच एजेंसियों को सूचना दी गई.
इससे पहले सोमवार को भी बम की धमकी दी गई थी. राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना से जुड़े प्रकरण में हाईकोर्ट 'सत्यमेव जयते' भवन की पूरी तरह जांच की गई थी. जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.
जांच एजेंसियों ने सभी तरह से 'सत्यमेव जयते' भवन को सुरक्षित पाया था. हाईकोर्ट परिसर भी पूरी तरीके से सुरक्षित पाया गया. जांच एजेंसियों की 6 टीमों ने हाईकोर्ट परिसर को सुरक्षित पाया. सभी अदालतों में दोपहर 2 बजे से मुकदमों की सुनवाई सुचारू हुई थी.
Next Story
