जलझूलनी मेले का शुभारम्भ: बैंड-बाजे के साथ ठाठ बाट से निकली शोभायात्रा, कृष्णधाम सांवलियाजी में उमडे़ श्रद्धालु

बैंड-बाजे के साथ ठाठ बाट से निकली शोभायात्रा, कृष्णधाम सांवलियाजी में उमडे़ श्रद्धालु
X

चित्तौड़गढ़। सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में शुक्रवार दोपहर भगवान श्री सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसी के साथ तीन दिवसीय जलझुलनी एकादशी मेले का शुभारंभ हुआ। दोपहर में मंदिर परिसर में सांवलियाजी वैदिक विद्यालय के आचार्य एवं बटुकों द्वारा गणपति वंदना व मंत्रोच्चार के मध्य शंखनाद करते हुए विशाल मेले का शुभारंभ किया गया।


मंदिर में पुजारी द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ उत्थापन झांकी में ओसरा पुजारी व अन्य पुजारियों ने भगवान के बाल स्वरूप को पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद छोटे बेवाण में विराजित किया, जिसके बाद शंखनाद और श्रद्धालुओं के जयकारों के मध्य छोटे बेवाण को लाकर काष्ठ रथ में स्थापित किया।


शोभायात्रा का कस्बावासियों और श्रद्धालुओं ने पुष्पों व गुलाल की बौछार के साथ भगवान के बालस्वरूप का अभिनन्दन किया। विभिन्न प्रकार की झांकियों तथा विशेष बैंड वाली शोभायात्रा पारम्परिक मार्ग से गुजरते हुए पुनः मुख्य मंदिर पहुंची, जिसकी अगवानी भव्य आतिशबाजी के रंगीन नजारों से की गई। इधर मेला क्षैत्र में जगह जगह लगे एलसीडी डिस्पले पर भी निरंतर सांवलियाजी के दर्शनों के साथ ही मेला गतिविधियों व कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण हो रहा है।

इस दौरान श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अति जिला कलक्टर) राकेश कुमार, मेला प्रभारी (अति जिला कलक्टर रावतभाटा) विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारी गण सहित मंदिर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार रात्रि के कार्यक्रम

शुक्रवार को रात्रि में रेफरल चिकित्सालय के पास मण्डफिया बाईपास स्टेज पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही मेला ग्राउण्ड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

शनिवार के कार्यक्रम

विशाल रथयात्रा : दोपहर 12 बजे से

विशाल भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम :- रात्रि 9 बजे से रेफरल चिकित्सालय के पास, मण्डफिया बाईपास स्टेज, मेला ग्राउण्ड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर।

Next Story