जामोली में गई एक मजदूर की जान, पिता-पुत्र सुरक्षित, खुदाई के दौरान ढह गया था कुआ

जामोली में गई एक मजदूर की जान, पिता-पुत्र सुरक्षित, खुदाई के दौरान ढह गया था कुआ
X

कुआ ढहने से घायल फोटो सौरभ पंचोली

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जामोली क्षेत्र में बुधवार सुबह घटित हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र की जान बच गई। दरअसल, तीनों मजदूर कुएं की खुदाई कर रहे थे, तभी कुआ ढह गया था और तीनों अंदर दब गये। उधर, हादसे में घायल व्यक्ति को पैर में फ्रैक्चर होने से पंडेर में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।

पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि जामोली क्षेत्र में जीवणसिंह राजपूत के कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। सुबह दस बजे जामोली निवासी तुलसीराम 56 पुत्र धन्ना गवारिया, मोहन बैरवा 50 व इसका बेटा कुएं में खुदाई कर रहे थे। कुएं से दो ट्रॉली मिट्टी निकाली जा चुकी थी। सुबह करीब दस बजे अचानक यह कुआ ढह गया और खुदाई कर रहे तीनों मजदूर मलबे में दब गये। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से पिता-पुत्र सुरक्षित थे, जबकि तुलसीराम की सांस चल रही थी। उसे तुरंत ही एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहन बैरवा के पैर में फ्रैक्चर होने से उसे पंडेर में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने तुलसीराम का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story