भाई के साथ पीहर से ससुराल जा रही विवाहिता की सडक़ हादसे में मौत

भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में रविवार को बाइक की टक्कर से विवाहिता की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने भाई के साथ पीहर से ससुराल जा रही थी और रास्ते में लघुशंका के लिए बाइक से उतरकर सडक़ क्रॉस कर रही थी।
फूलियाकलां थाने के दीवान प्रभू सिंह ने बताया कि ढिकोला निवासी दूदा कहार की पत्नी सोहनी 28 अभी अपने पीहर कनेछन में आई हुई थी। रविवार दोपहर, सोहनी अपने भाई राजू कहार के साथ बाइक पर पीहर से ससुराल ढिकोला के लिए रवाना हुई। कनेछन-शाहपुरा रोड पर सोहनी ने लघुशंका के लिए भाई राजू से बाइक रुकवाई। वह बाइक से उतर कर सडक़ क्रॉस कर रही थी, तभी एक बाइक ने सोहनी को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर पड़ी और सिर में चोट लगी। शाहपुरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
