डेढ़ साल पहले विवाह के बंधन में बंधी विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत: पिता ने पति पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

पिता ने पति पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाना इलाके के शिव नगर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब महिला के मायके वाले पहुंचे तो उसका शव पति व ससुराल वाले निजी अस्पताल में लेकर बैठे थे। शरीर पर चोट के कई निशान थे। जबकि मृतका के ससुर ने मायके वालों को फोन पर विवाहिता के बीमार होने की सूचना दी थी। मृतका के पिता भिखाराम लौहार ने उसके पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में महिला के पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

निरमा डेढ़ साल पहले बंधी थी विवाह के बंधन में

करेड़ा थाने के गोरख्या निवासी भिखाराम पुत्र गोपीलाल लौहार ने सुभाषनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी निरमा की शादी डेढ़ साल पहले सुरास निवासी कमलेश लौहार के साथ हिंदू-रिती रिवाज के साथ की थी। विवाह के बाद से ही निरमा के साथ उसके पति कमलेश लौहार का व्यवहार सही नहीं रहा है।

दहेज में पांच लाख नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही निरमा से 5 लाख रुपये की दहेज की मांग की जाने लगी। पति कमलेश, निरमा के साथ मारपीट करता था। दहेज में 5 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

मातमी माहौल से भी निरमा से मारपीट कर ले गया पति

भिखाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी माताजी का कल देहांत हो गया था। जहां उसकी बेटी निरमा व दामाद कमलेश लौहार भी शोक व्यक्त करने आये थे। वहां भी पति ने निरमा के साथ मारपीट की ओर वहां से निरमा को अपने साथ शिव नगर ले गया था।

फोन कर पिता से बोली निरमा, पति मारपीट कर दहेज मांग रहा है

आरोप है कि निरमा का कल शाम को उसके पास फोन आया। बेटी निरमा ने उससे कहा कि, मेरा पति कमलेश व सांवर लौहार मेरे साथ मारपीट कर दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

ससुर ने फोन कर कहा, निरमा बीमार है, आप हॉस्पिटल आ जाओ

परिवादी भिखाराम के पास निरमा के ससुर जगदीश लौहार का 2.12 बजे फोन आया कि तुम्हारी बेटी निरमा बीमार हो गई है। तुम अरिहंत हॉस्पिटल आ जाओ। परिवादी, परिवरजन के साथ हॉस्पिटल पहुंचा।

शव लेकर बैठे थे पति व परिजन, मिले चोट के निशान

भिखाराम व उसके परिजनों को हॉस्पिटल में बेटी का शव लेकर पति व ससुराल वाले बैठे मिले। पिता भिखाराम ने जब बेटी का शव देखा तो निरमा के शरीर पर चोटों के कई निशान थे।

पिता बोला, दहेज के लिए मारा बेटी को

भिखाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसे शंका है कि उसकी बेटी निरमा की हत्या उसके पति कमलेश व उसके परिजनों ने की है। पिता ने जब शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो पति कमलेश व उसके परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करेड़ा अस्पताल में करवा देने की बात कही।

आरोपितों ने पिता व अन्य से की मारपीट

भिखाराम का आरोप है कि जब वे शव को पोस्टमार्टम के लिए करेड़ा के लिए लेकर रवाना हुये। तभी आरोपित शव को सुरास गांव के पास ले गये। पिता के पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर उसके व अन्य के साथ आरोपितों ने मारपीट की। जैसे-तैसे पिता व परिजन शव को वहां से जिला अस्पताल लाये जहां आज मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

एसएचओ बोले, दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया

उधर, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर का कहना है कि मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति कमलेश के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story