सीहोर कपल वीडियो कांड:: होटल में ठहरे राजस्थान के दंपती का प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल किया, चार युवक आईटी एक्ट में गिरफ्तार

सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र में राजस्थान से दर्शन करने आए एक दंपती की प्राइवेसी भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। दंपती जिस होटल में ठहरा था, उसी क्षेत्र के एक अन्य होटल में काम करने वाले युवक ने चोरी-छिपे उनका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे अपने दोस्तों को भेज दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया।
होटल मैनेजर की शिकायत पर खुला मामला
होटल डमरूवाला के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने 8 दिसंबर को मंडी थाने में लिखित शिकायत दी। जांच में युवक सुमित पैरवाल के मोबाइल से कपल का वीडियो मिला और पुष्टि हुई कि वीडियो उसी दंपती का है, जो उनके होटल में ठहरा था।
चार आरोपियों पर एफआईआर
सीएसपी अभिनंदना शर्मा के अनुसार मंडी थाना पुलिस ने अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल और कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
