राजसमंद में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से हत्या की

राजसमंद। जिले में रविवार को एक बेहद क्रूर और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। खमनोर थाना क्षेत्र के नेडच गांव में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता ने धारदार हथियार से वार कर मासूम की गर्दन लगभग धड़ से अलग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह सनसनीखेज घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 15 वर्षीय जसोदा मेघवाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पिता नारायण लाल पुत्र घीसा मेघवाल वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
भाई दूध लेने गया था, लौटकर देखा बहन की लाश
खमनोर थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह ने बताया कि वारदात के समय मृतका का छोटा भाई घर पर मौजूद था। आरोपी पिता ने उसे दूध लाने के लिए बाहर भेज दिया था। जब वह दूध लेकर वापस लौटा, तो उसने बहन को घर के कमरे में लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा। पिता मौके पर मौजूद नहीं था। घबराए भाई ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर खमनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खमनोर की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मासूम की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।

एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी महेन्द्र पारीक और डीएसपी शिप्रा राजावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। राजसमंद से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है। साथ ही फरार आरोपी पिता की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
