भैंस चराने गये छात्र की एनिकट में गिरकर डूबने से मौत: परिवार का था इकलौता बेटा, शोक में डूबा गोवलिया

परिवार का था इकलौता बेटा, शोक में डूबा गोवलिया
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक छात्र की एनिकट में गिरकर डूबने से मौत हो गई। दरअसल यह छात्र भैंस चराने गया था, जहां पानी पीने गई भैंस को बाहर निकालने की कोशिश में छात्र के साथ यह घटना घटित हुई। हादसा, गंगापुर थाने के खजूरिया एनिकट पर हुआ। मृतक छात्र परिवार का इकलौता बेटा था। इस घटना से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं गांव में भी शोक छा गया।

गंगापुर थाने के दीवान देवीलाल से मिली जानकारी के अनुसार, गोवलिया निवासी लोकेश 17 पुत्र किशनलाल माली दसवीं कक्षा का छात्र था, जो मंगलवार को स्कूल में अवकाश के चलते भैंस चराने सुबह घर से निकला। वह खजूरिया एनिकट पर भैंस चरा रहा था। दोपहर में उसकी भैंस पानी पीने एनिकट पर गई, जिसे बाहर निकालने के प्रयास में लोकेश का पैर फिसल गया और वह एनिकट में जा गिरा। उसे डूबता देखकर साथी ग्वालों ने गांव में जाकर हादसे की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी। इसके बाद परिजन, ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद लोकेश को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि लोकेश, परिवार का इकलौता बेटा था।

Next Story