झोंपड़ी में मिली तीन दिन पुरानी लाश, फैली सनसनी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कुंडियाकलां गांव के एक किसान की रविवार को सिजारे के खेत पर बनी झोंपड़ी में लाश पाई गई। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
रायला थाने के एएसआई रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि कुंडियाकलां निवासी रामलाल दरोगा 57 शुक्रवार को सिजारे के खेत पर था। जहां उसने फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव किया। इस दौरान उसका जी घबराने लगा तो वह खेत पर बनी झोंपड़ी में जाकर सो गया। उसकी वहीं मौत हो गई। इसका पता रविवार को खेत मालिक को खेत जाने पर चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के बेटे शिवराज को भी पुलिस ने मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद शव को रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।