नाथद्वारा जिला अस्पताल से तीन दिन का नवजात चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस में आई महिला ने दिया वारदात को अंजाम

X

नाथद्वारा/राजसमंद (राहुल आचार्य)। जिला अस्पताल नाथद्वारा के जनाना वार्ड से सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस में आई एक अज्ञात महिला तीन दिन के नवजात शिशु को चोरी कर फरार हो गई। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, सुखड़िया नगर निवासी विद्या पत्नी चेतन भील के नवजात शिशु को महिला जांच के बहाने अपने साथ ले गई। महिला ने बच्चे की बुआ को आधार कार्ड लाने के लिए बाहर भेज दिया और इसी दौरान पीछे से बच्चा लेकर फरार हो गई। काफी देर तक जब वह महिला वापस नहीं लौटी तो बच्चे की मां को संदेह हुआ और परिजनों को जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। अधिकारी जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने का दावा कर रहे हैं।

Tags

Next Story