प्रेम प्रसंग के चलते युवक चढ़ा मौसम विभाग के टावर पर, दो घंटे बाद उतरा नीचे

X

चित्तौड़गढ़ । शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मौसम विभाग केंद्र के टावर पर एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद के कारण चढ़ गया, जिसके बाद करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अंततः युवक अपने भाई की समझाइश पर नीचे उतर आया।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के मिश्रा की पीपली गांव निवासी गोविंद पुत्र गिरधारी रेगर प्रेम प्रसंग को लेकर टावर पर चढ़ गया था। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस, चंदेरिया थाना पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंची।

युवक ने बताया कि वह अपने ही गांव की एक युवती से प्यार करता है और कोर्ट मैरिज भी कर चुका है। वह युवती को लेकर घर से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया। पुलिस के अनुसार युवती ज्योति ने युवक के खिलाफ बयान दिए थे, जबकि युवक का कहना है कि ये बयान पुलिस दबाव में दिलवाए गए और युवती उससे प्रेम करती है तथा साथ रहना चाहती है। इसी मांग को लेकर उसने टावर पर चढ़ने का कदम उठाया।

मौके पर पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। बाद में उसका भाई मुकेश मौके पर पहुंचा और काफी समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा। इस दौरान लगभग दो घंटे तक लोगों की भीड़ जमा रही और पूरा घटनाक्रम हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया।

Tags

Next Story