होटल पर चाय पी रहे युवक का अपहरण, मारपीट कर कुएं में डालने की दी धमकी, फिर थाने के पास पटक गये, 5 आरोपित गिरफ्तार

होटल पर चाय पी रहे युवक का अपहरण, मारपीट कर कुएं में डालने की दी धमकी, फिर थाने के पास पटक गये, 5 आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के फलासेड गांव के एक युवक का रासेड़ बस स्टैंड स्थित होटल से ईको कार से आये पांच लोगों ने अपहरण कर लिया और मारपीट कर एक कुएं पर ले गये और कुएं में धकेलने की धमकी दी। इसके बाद युवक को पारोली थाने के नजदीक पटककर आरोपित फरार हो गये, जिन्हें पुलिस ने अथक प्रयास कर गिरफ्तार कर लिया।

पारोली थाने के सहायक उप निरीक्षक मदन लाल ने बीएचएन को बताया कि फलासेड निवासी पीडि़त चंद्रा पुत्र देवी गुर्जर ने पारोली थाने में रिपोर्ट दी। चंद्रा ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह रासेड के राजू कलाल से एक लाख रुपये लेकर आया। इसके बाद वह रासेड में होटल पर चाय पी रहा था, तभी ईको कार से बीरधोल निवासी पिन्टु 22 पुत्र ब्रदा गुर्जर , रंगलाल 25 पुत्र भगवान गुर्जर निवासी फलासेड , जयलाल 28 पुत्र ब्ररदा गुर्जर बीरधोल, परमेश्वर पुत्र शंकर गुर्जर निवासी सांखडा और भोजपुर निवासी भंवर 48 पुत्र भैरू लाल गुर्जर आये । ये आरोपित परिवादी चंद्रा को होटल से जबरदस्ती इको में डालकर बीरधोल ले गये । वहां से उसे घेवरिया क्षेत्र के एक कुएं पर ले गये जहां आरोपितों ने उसे कुएं में डालने की धमकी दी। साथ ही चंद्रा के साथ लात-घुसों से मारपीट की । इसके बाद ये पांचों आरोपित डराते-धमकाते पारोली थाने के पास लाकर छोड दिया । पुलिस ने चंद्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद सभी पांच आरोपितों को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद इन पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के पीछे नाता विवाद बताया जा रहा है।

Next Story