शादी से घर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, रात भर मौके पर ही पड़ा रहा शव

भीलवाड़ा बीएचएन। शादी समारोह में शरीक होने के बाद बाइक से घर लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा बीती देर रात सलावटिया और चांदजी की खेड़ी के बीच हुआ। युवक का शव रातभर मौके पर ही पड़ा रहा, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार सुबह बरामद किया। इस घटना से मृतक के गांव में शोक छा गया।
बिजौलियां पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सलावटिया और चांदजी की खेड़ी के बीच सडक़ किनारे एक युवक की लाश और नजदीक ही क्षतिग्रस्त उसकी बाइक पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस दौरान मृतक की पहचान बेरीसाल निवासी अनिल पुत्र शंभुलाल बलाई के रूप में कर ली गई। पुलिस ने बताया कि अनिल सोमवार को तिलिस्वां में आयोजित शादी समारोह में गया था। रात करीब एक बजे वह तिलिस्वां से बाइक पर अपने घर के लिए निकला था। इस दौरान रास्ते में किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अनिल रात भर मौके पर पड़ा रहा, जिसकी वहीं मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई मुकेश ने पुलिस को दी।