इंटरसिटी के आगे ट्रैक पर बैठ गया युवक, कटकर हुई मौत, शव की नहीं हो पाई पहचान

इंटरसिटी के आगे ट्रैक पर बैठ गया युवक, कटकर हुई मौत, शव की नहीं हो पाई पहचान
X

भीलवाड़ा बीएचएन । चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर संगम हाउस के सामने एक अज्ञात युवक इंटरसिटी ट्रेन के सामने ट्रैक पर बैठ गया। युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरखित रखवाया है।मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली कि संगम हाउस के सामने रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।मृतक का एक हाथ कटा हुआ, दूसरा हाथ व दोनों पैर टूटे हुये मिले। चेहरा भी क्षत-विक्षत था। सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई। युवक के हाथ पर बड़ा टेटू बना हुआ है।वह काले रंग का लोअर व टीशर्ट पहने है। उन्होंने बताया कि आस-पास मौजूद लोगों से पता चला कि जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने के दौरान रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गया था। हादसा शाम 7.08 बजे का बताया गया है। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है।

Next Story