दिनदहाड़े चाकू व पिस्टल की नौंक पर युवक का अपहरण: जंगल में बंधक बनाकर पीटा, चरवाहों के आने से भाग छूटे अपहरणकर्ता

जंगल में बंधक बनाकर पीटा, चरवाहों के आने से भाग छूटे अपहरणकर्ता
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में अपराध बढ़ रहे हैं। इसी के चलते आज एक और वारदात जहाजपुर थाना इलाके से सामने आई जहां कुछ लोगों ने चाकू व पिस्टल की नौंक पर युवक का अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर बंधक बनाने के बाद मारपीट की। चरवाहों के आकर बीच-बचाव करने से अपहरणकर्ता पीडि़त को छोडक़र भाग गये।

जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुरा निवासी खुशराज 28 पुत्र लटूरलाल मीणा जहाजपुर शनिवार सुबह बाइक से जा रहा था। नेशनल हाइवे 148 डी पर चावंडिया चौराहा क्षेत्र में दो युवक सामने से आये, जिन्होंने उसे रोका और बाइक की चॉबी छीन ली। इसी दौरान एक कार में ताहरपुर, अलीगढ़ निवासी सुजीत जाटव उर्फ सुरजीत सहित अन्य लोग आये। इन लोगों ने उसे चाकू व पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठा लिया । ये लोग उसे अगवा कर नाथूण के जंगल में ले गये, जहां उसका मुंह बंद कर मारपीट की। इसी दौरान जंगल में बकरियां चराने वाले चरवाहा वहां आ गये, जिन्होंने बीच-बचाव किया तो अपहरणकर्ता उसे छोडक़र भाग गये। पीडि़त पक्ष की एक महिला को आरोपित सुजीत ले गया था। इसे लेकर आरोपित सुजीत पीडि़त से रंजिश रखता है। पुलिस ने शनिवार को पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story