पाटन में हेयर कटिंग के लिये गये युवक पर रंजिश के चलते हमला, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाने के पाटन गांव में हेयर कटिंग के लिए गये युवक पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में युवक को चोटें आई। वहीं इस घटना से पाटन में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।
बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि ब्यावर जिले के बर थाने के देवखेड़ा गांव का रणजीत सिंह 20 पुत्र गोकलसिंह रावत बुधवार को हेयर कटिंग के लिए पाटन गांव स्थित एक शॉप पर गया था। रणजीत सिंह वहां बैठा था, तभी संपत सिंह सहित आधा दर्जन युवक बाइक्स से वहां आये और रणजीत सिंह पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। अचानक घटी इस घटना से वहां हल्ला मचने के साथ ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ही हमलावर मौके से भाग गये। पीडि़त युवक पाटन से जान बचाकर बदनौर थाना पहुंच गया। पुलिस का कहना है मामले की जांच करते हुये हमलावरों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी और युवक को चाकू मारने की बात भी कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने चाकूबाजी से इनकार किया है।