उधार दिये रुपये लेने गये युवक को मारा चाकू, घटना से दहशत

उधार दिये रुपये लेने गये युवक को मारा चाकू, घटना से दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बड़ला चौराहे पर मंगलवार को लेन-देन के विवाद में एक युवक से दूसरे युवक को चाकू मार दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग छूटा, जबकि घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दांथल निवासी धर्मा 26 पुत्र रतन कालबेलिया ने शंकर ओड नामक युवक को 25 सौ रुपये उधार दे रखे थे। यह राशि लेने धर्मा, मंगलवार को बड़ला चौराहा गया। जहां इस लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि शंकर ओड ने धर्मा से मारपीट कर उसे चाकू मार दिया। हमले में धर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story