मोटर चलाने गये युवक की कुएं में गिरने से मौत, ग्रामीणों की मुआवजे की मांग, समझाइश से शांत हुआ मामला

मोटर चलाने गये युवक की कुएं में गिरने से मौत, ग्रामीणों की मुआवजे की मांग, समझाइश से शांत हुआ मामला
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के काछोला कस्बे में जलदाय विभाग के कुएं पर लगी मोटर चलाने गया युवक असंतुलित होकर अंदर जा गिरा। डूबने से युवक की मौत हो गई। दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला गया। इस दौरान मृतक आश्रितों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया।

काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बीएचएन को बताया कि काछोला निवासी लक्ष्मण 35 पुत्र रामचंद रैगर कस्बे में ही जलदाय विभाग के कुएं पर लगी मोटर चलाने गया, जहां वह असंतुलित होकर कुएं में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंची । दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवा लिया। इस दौरान मौके पर ही मृतक आश्रितों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की। जलदाय विभाग के एईएन व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करते हुये सरकारी सहायता का लाभ मृतक आश्रितों को दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हो सका।

Tags

Next Story