श्रीरामनगर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह बनी रहस्य

श्रीरामनगर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह बनी रहस्य
X

भीलवाड़ा बीएचएन । श्रीरामनगर गुवारड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटे का माहौल है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक हरीसिंह मीणा के अनुसार खुशी पुत्री रवि अपने भाई के साथ श्रीरामनगर में रह रही थी। युवती के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। शुक्रवार सुबह उसका भाई फैक्ट्री चला गया था और घर में खुशी अकेली थी।

कुछ समय बाद जब उसकी मौसी घर पहुंची तो अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गई। खुशी साड़ी के फंदे से कड़े पर लटकी हुई थी। मौसी की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर युवती को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस का कहना है कि युवती ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Next Story