10 दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज: गणेश मंदिर में भगवान की महा आरती , मेला शुरू पंडालो में सजावट, शाम से मचेगी धूम

गणेश मंदिर में भगवान की महा आरती  , मेला शुरू पंडालो में सजावट, शाम से मचेगी धूम
X

भीलवाड़ा(हलचल) गणेश चतुर्थी उत्सव के रंग में रंग गई है। इस 10 दिवसीय उत्सव के पहले दिन गणेश मंदिर में महा आरती कर भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाया गया इसके बाद मेला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पंडालों और घरों को गणेश चतुर्थी के लिए सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कल देर रात तक भी गणपति की मूर्तियों के खरीदारी नजर आई।

पंडालों व घरों में शनिवार की सुबह गणपति की मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश महोत्सव समिति द्वारा भी 300 प्रतिमाओं का वितरण किया गया जो विभिन्न पंडालो और 5 जिलों में स्थापित होगी।


गणेश उत्सव की धूम खासतौर पर आज दोपहर बाद गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में महाआरती के बाद देखने को मिलेगी यहां मेला भरेगा और देर रात तक चलेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वही शाम को गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद


पंडालों में डांडिया पर युवक युवती गरबा के रंग नजर आयेंगे । आकर्षक पंडालों की सजावट की गई है। इन पंडालों में गणपति की मूर्तियों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य स्वागत द्वार तैयार किए गए हैं। पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

गणेश उत्सव के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों और मंदिरों में होने की संभावना है। खास तौर पर शाम के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर पंडालों में व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंंडालों के पास पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों किए गए है।

सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम आयोेजित होंगे

गणेश उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी बड़े धूमधाम से किया जाता है। भजन संध्या, नृत्य, संगीत, और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां पंडालों में आयोजित की जाती हैं। ये कार्यक्रम श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि मनोरंजन का भी भरपूर साधन बनते हैं। अनंत चतुर्दशी को विशाल जुलूस के साथ मूर्तियों का विसर्जन होगा।

घरों में गणपति की स्थापना

पंडालों के अलावा घरों में भी गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई। श्रद्धालु घरों को गणपति के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाये। रंग-बिरंगे फूल, विद्युत सजावट और अन्य आकर्षक सजावट सामग्री से घरों को सजाया गया है। गणपति की मूर्तियां विभिन्न आकारों और रूपों में घरों में स्थापित कर पूजा अर्चना के बाद पारंपरिक मिठाई, लड्डू आदि का भोग लगाया ।

Next Story