रेलवे कैरिज कारखाने में मेंटेनेंस के दौरान एसी कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला

रेलवे कैरिज कारखाने में मेंटेनेंस के दौरान एसी कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला
X

शहर के जॉन्सगंज स्थित रेलवे कैरिज कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 2 बजे एक एसी कोच में मेंटेनेंस के दौरान वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था, तभी चिंगारी से कोच में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कारखाने में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी ने कोच के भीतर मौजूद ज्वलनशील सामग्री को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कोच का एक बड़ा हिस्सा धू-धू करके जलने लगा। कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन न किया जाना माना जा रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसी कोच में लगी आग की भीषण लपटें स्पष्ट नजर आ रही हैं। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मेंटेनेंस कार्य के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Tags

Next Story