गुलाबपुरा में हादसा-: दो बाइक की सीधी भिड़ंत- दो युवकों की गई जान

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में हुरड़ा-आगूंचा रोड पर नवोदय विद्यालय के सामने रविवार दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत में दोनों ही बाइक चालक नौजवानों की मौत हो गई।
गुलाबपुरा थाने के हैडकांस्टेबल जगपाल ने बताया कि मूलतया बिहार हाल महेशकॉलोनी गुलाबपुरा निवासी धर्मेंद्र सिंह 40 पुत्र बृजमोहन सिंह हिंदूस्तान जिंक में नोरमेट कंपनी के अधिन काम करता था। धर्मेंद्र, शनिवार दोपहर जिंक से बाइक पर अपने घर महेश कॉलोनी जा रहा था। हुरड़ा-आगूंचा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के सामने धर्मेंद्र की बाइक की एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में धर्मेंद्र के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार चतरपुरा निवासी मेवाराम 30 पुत्र दूदाराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां धर्मेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मेवाराम को हालत गंभीर होने से रैफर करने की तैयारी की जा रही थी, तभी उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस पहले मौके पर व बाद में अस्पताल पहुंची, जहां शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।