जहाजपुर में हादसा-: ट्रेलर ने मारी ईको कार को टक्कर, चालक की मौत

X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के जहाजपुर थाना इलाके में बीती रात ट्रेलर ने ईको कार को टक्कर मार दी। हादसे में ईको चालक की मौत हो गई।
जहाजपुर थाना पुलिस ने बताया कि रावतखेड़ा निवासी राजवीर पुत्र मोहन मीणा ने हादसे को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी कि बीती रात लक्ष्मीपुरा से वह बाइक पर, जबकि उसके बड़े भाई ओमप्रकाश 38 पुत्र मोहनलाल मीणा ईको कार से अपने गांव जा रहे थे। जालमपुरा चौराहे के पास जहाजपुर की ओर से आये तेज रफ्तार ट्रेलर ने ईको को टक्कर मार दी। जबरदस्त भिड़ंत में ईको सवार ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पुलिस ने राजवीर की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Tags
Next Story