चैनपुरा पुलिया पर हादसा-: बीस घंटे बाद एक युवक का छह किलोमीटर दूर मिला शव, दूसरे की तलाश

बीस घंटे बाद एक युवक का छह किलोमीटर दूर मिला शव, दूसरे की तलाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन । नई बाइक खरीदने के बाद पारोली से अपने गांव गड़़बोदिया लौटने के दौरानबाइक सहित चैनपुरा पुलिया से बनास नदी में बहे दो मे से एक युवक का शव 20 घंटे बाद घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर बागूदार के पास मिल गया। वहीं दूसरे की तलाश अभी जारी है।

पारोली थाने के एएसआई मुंशी खां ने बताया कि गड़बोदिया निवासी रामस्वरुप उर्फ़ रामनिवास 35 पुत्र रामलाल रैगर व गोपाल दरोगा नामक दो युवक सोमवार को पारोली गये। यहां से रामस्वरुप ने नई बाइक खरीदी। इसके बाद ये दोनों दोपहर करीब तीन बजे बाइक लेकर अपने गांव जारहे थे। चैनपुरा पुलिया पर पानी के बहाव के चलते दोनों युवक फिसलकर नदी में जा गिरे और बह गये। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों के साथ ही पारोली व काछोला थाना पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में बहे युवकों की तलाश शुरु कर दी। घटना के 20 घंटे बाद एक युवक रामस्वरुप रैगर की लाश चैनपुरा पुलिया से करीब 6 किलोमीटर दूर बागूदार के पास मिल गई। जबकि दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रामस्वरुप का शव का कोटड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। लापता युवक की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।

Next Story