होली पर हादसा- टेंपो-बाइक की भिड़ंत, किशोर की मौत, बालक घायल

होली पर हादसा- टेंपो-बाइक की भिड़ंत, किशोर की मौत, बालक घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सोपुरा के पास बाइक-टेंपों की भिड़ंत में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक बालक घायल हो गया। बाइक को युवक चला रहा था, जो बाल-बाल बचा। उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे से किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया। होली के त्योंहार की खुशियां मातम में बदल गई।

बड़लियास थाने के दीवान ऋषिराज ने बताया कि बोरखेड़ा निवासी पवन 17 पुत्र महावीर वैष्णव, एक छोटे बच्चे नक्श सहित युवक के साथ बाइक पर बैठकर सोपुरा से गांव लौट रहा था। सोपुरा के पास ही भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रहे टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पवन व बालक नक्श घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से पवन को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही पवन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे से किशोर के परिजनों में मातम छा गया।

Next Story