उदयपुर हाइवे पर गाय को बचाने के प्रयास में हादसा,: ट्रक-अर्टिगा कार में टक्कर, सात लोग बाल-बाल बचे, ट्रक चालक से की मारपीट

भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे पर रतनपुरा-मेघरास चौराहे पर शुक्रवार को अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में बेकाबु हुये ट्रक से अर्टिगा कार टकरा गई। कार में चार महिलाओं सहित सात लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गये। वहीं हादसे से गुस्साये कार सवार लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कारोई थाने के हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा से गंगापुर की ओर जा रहा ट्रक शुक्रवार सुबह उदयपुर हाइवे स्थित रतनपुरा-मेघरास चौराहे पर पहुंचा था कि अचानक एक गाय सामने आ गई। गाय को बचाने का ट्रक चालक केरेंजी का खेड़ा, राजसमंद निवासी देवरतन पुत्र भैंरूलाल ढोली ने प्रयास किया तो ट्रक बेकाबू हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रही अर्टिगा कार खलासी साइड से ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में मध्यप्रदेश के धार जिले की चार महिलाओं सहित सात लोग सवार थे जो सांवरियाजी के दर्शन करने जा रहे थे। कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। हादसे से गुस्साये कार सवार लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। सूचना पर कारोई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भिजवा दिया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इस घटना को लेकर अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
