नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 2 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

धनोप राजेश शर्मा। सिटी पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के दो माह से फरार थाने के टॉप टेन अपराधी सुभाष कीर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वंदिता राणा आईपीएस पुलिस अधीक्षक अजमेर व अति.पुलिस अधीक्षक केकडी श्योराजमल आरपीएस, वृताधिकारी वृत केकडी हर्षित शर्मा आरपीएस के निर्देशन मे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी कुसुमलता मीणा द्वारा प्रकरण में 2 माह से फरार वांछित आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी के संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी। तलाश के दौरान मुखबिर की खास विश्वसनीय सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने दो महीने से फरार टॉप टेन आरोपी को पकड़ा। शनिवार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो माह से फरार थाने के टॉप टेन आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी पुलिस थाने में 21 मई को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी सुभाष पुत्र प्रभु कीर उसकी नाबालिग भतीजी का अपहरण करके ले गया है। टीम ने फरार आरोपी की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष कीर (27) को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल रामराज, पंकज, राजेंद्र और तेजमल शामिल थे।