5 हजार का इनामी आरोपी मोहम्मद वारिस गिरफ्तार,: ट्रक से डीजल और माल चोरी के मामले में था वांछित

ट्रक से डीजल और माल चोरी के मामले में था वांछित
X

भीलवाड़ा बीएचएन। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने ट्रक से डीजल और माल चोरी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी मोहम्मद वारिस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश लंबे समय से चल रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन में थानाधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

यह था मामला

मामला 6 नवंबर 2024 का है। परिवहन कंपनी में कार्यरत सिद्धार्थ शर्मा निवासी फरीदाबाद ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी कंपनी का ट्रक जो अमेजन सोहना से अहमदाबाद के लिए माल लेकर निकला था, उसे ड्राइवर आसिफ गुलाबपुरा में सडक़ किनारे एक होटल के पास खड़ा कर फरार हो गया। जब कंपनी की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि ट्रक के पीछे की सील कटी हुई थी और दरवाजे के कुंडे क्षतिग्रस्त थे। ट्रक से करीब 600 लीटर डीजल और माल गायब था। जांच में सामने आया कि ड्राइवर आसिफ के साथ मोहम्मद ईरशाद और मोहम्मद वारिस भी इस चोरी में शामिल थे। इस पर गुलाबपुरा ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पकड़ा गया मोहम्मद मोहम्मद वारिस

पुलिस टीम ने पहले आरोपी मोहम्मद ईरशाद को नूह मेवात, हरियाणा से गिरफ्तार किया था। अन्य दोनों आरोपी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद वारिस फरार हो गए थे। दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने अब जिला नूह मेवात (हरियाणा) के बंदरवास झिमरवाट निवासी मोहम्मद वारिस पुत्र सब्बु उर्फ शाहबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात का तरीका

आरोपी ट्रकों से डीजल और पाट्र्स चोरी कर उन्हें बेच देते थे। यह गिरोह हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय था। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े और भी मामलों का खुलासा होगा। इसे गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सिंह के साथ हैड कांस्टेबल जगपाल सिंह, कांस्टेबल सुभाष और गोपाल की विशेष भूमिका रही।

Next Story