नाबालिग को अगवा कर जयपुर में रेप करने का आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर जयपुर ले जाकर रेप करने के आरोपित को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि धनेरी निवासी चूनसिंह पुत्र बाबूसिंह रावत थाना सर्किल में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर ले गया। आरोपित ने इस नाबालिग को जयपुर में एक ढाबा संचालक के फ्लैट में रखा और खूद ढाबे पर मजदूरी करने लगा। इस दौरान आरोपित ने नाबालिग के साथ इस फ्लैट में रेप भी किया। उधर, पुलिस आरोपित की लगातार तलाश कर रही थी। इसके चलते यह आरोपित नाबालिग को तीन नवंबर को पुन: यहां छोडक़र फरार हो गया था। पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ बयान देते हुये उस पर अपहरण व रेप के आरोप लगाये। पुलिस ने तलाश कर आरोपित चून सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। आरोपित को पुलिस ने जयपुर ले जाकर उस फ्लैट की मौका तस्दीक करवाई, जहां आरोपित ने उसे रखा और रेप किया। आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
