महिला से रेप का आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएनर । एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर एक रेप करने के आरोप में जहाजपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया। बता दें कि पीडि़ता ने इस घटना को लेकर हनुमान नगर थाने में केस दर्ज करवाया, जिसकी जांच जहाजपुर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी।
जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने 15 मई को ओमप्रकाश मीणा के खिलाफ हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने महिला के आपत्तिजनक वीडियो बना लिये। इसके बाद इन वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर यह आरोपित महिला से लगातार रेप कर रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच जहाजपुर पुलिस को सौंपी। इस मामले की जांच के बाद आरोपित ओमप्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया।