शॉप से घर लौट रहे पिता-पुत्र पर एसिड अटैक, दोनों झुलसे, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

शॉप से घर लौट रहे पिता-पुत्र पर एसिड अटैक, दोनों झुलसे, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आये दिन ये अपराधी गुंडागर्दी, हमले के साथ ही अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसी के तहत बीती रात बीती रात शॉप से घर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र पर एक अन्य बाइक से आये दो बदमाशों ने एसिड फैंक दिया। इससे पिता-पुत्र झुलस गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

भरक निवासी जमना लाल 37 पुत्र नन्द लाल बैरवा ने जिला अस्पताल में बताया कि कल गुरुवार रात्रि को करीब 8.30 बजे सहाड़ा से अपनी दुकान बंद कर बाइक पर बेटे धर्मराज 17 के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान माताजी का खेड़ा तिराहे पर एक अन्य बाइक से आये दो बदमाशों ने उन पर एसिड फैंका, जिससे पिता-पुत्र झुलस गये। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। जैसे-तैसे वह अपने बेटे के साथ घर भरक पहुंचा और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अस्पताल में पिता-पुत्र का उपचार किया जा रहा है। फिल्हाल न तो हमलावरों का पता चला और न ही हमले के कारण सामने आये हैं।

Next Story