एडीजीपी सेंगाथिर ने ली क्राइम मीटिंग, अधिकारियों से बोले-भीलवाड़ा में महिला अपराधों में कैसे आई कमी, बताओं अपने अनुभव

एडीजीपी सेंगाथिर ने ली क्राइम मीटिंग, अधिकारियों से बोले-भीलवाड़ा में महिला अपराधों में कैसे आई कमी, बताओं अपने अनुभव
X

भीलवाड़ा बीएचएन। वार्षिक निरीक्षण पर भीलवाड़ा आये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अतिरिक्त महानिदेशक सेंगाथिर ने क्राइम मीटिंग में कहा कि भीलवाड़ा में महिला अपराधों में कमी आई है। यह कमी कैसे आई। अपने अनुभव बतायें, ताकि इसे ऑल राजस्थान में लागू किया जा सके। इस पर मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव बताये। किसी ने कहा कि महिलाओं की ओर से दर्ज करवाये जाने वाले मुकदमों में पुलिस ने एफआर लगाई। झूंठे मुकदमें दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे पेश किये, जिससे झूंठे मुकदमें आना कम हो गये। इसके अलावा 498 के प्रकरणों में भी पुलिस पति-पत्नी के साथ समझाइश करवाती है, जिससे अधिकांश परिवार संतुष्ट हो जाते हैं और मुकदमा दर्ज नहीं होता।

इसके अलावा पुलिस ने एक उदाहरण यह भी दिया कि पुलिस की माकुल गश्त के चलते अपराधी महिला अपराध नहीं कर पाते हैं, जिससे ऐसे प्रकरणों पर भी अंकुश लगा है। एडीजीपी सेंगाथिर ने कहा कि पुलिस किसी भी घटना पर रेस्पोंस टाइम में मौके पर पहुंचकर पीडि़तों को न्याय दिलायें। बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों पर होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संगीन मामलों को केस ऑफिसर स्कीम में लें। गवाहों के त्वरित बयान करायें, उन्हें प्रोटेक्शन दें और मजबूती से पैरवी करवायें ताकि दोषियों को उनके किये की सजा मिल सके। इसके अलावा एडीजीपी ने यह भी कहा कि अभी टैक्निकल का जमाना है। डीएसपी व एसएचओ टैक्निकल पुलिसकर्मियों के साथ बैठें, उनसे पूछे और सीखें। उन्होंने नये कानून को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये। सभागार में आयोजित मीटिंग करीब ढाई घंटे चली। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, एएसपी मुख्यालय पारसमल, एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, सभी सीओ व एसएचओ मौजूद रहे।

एसपी ऑफिस का किया मुआयना

एडीजीपी एस सेंगाथिर ने मंगलवार को एसपी ऑफिस का भी मुआयना किया। वे, क्राइम ब्रांच, जिला विशेष शाखा, अकाउंट्स, बल शाखा सहित अन्य ब्रांचों में गये और मुआयना किया। साथ ही स्टॉफ को ऑन लाइन सिस्टम के अकॉर्डिंग अपडेट रहने के निर्देश दिये।

कल सीओ ऑफिस व थाने का निरीक्षण

वार्षिक निरीक्षण के तहत बुधवार को एडीजीपी बुधवार को जिले के एक साीओ ऑफिस् व एक पुलिस स्टेशन का मुआयना करेंगे। माना जा रहा है कि मांडल सीओ ऑफिस और गुलाबपुरा थाने का मुआयना किया जा सकता है।

Next Story