प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दो महिलाओं व एक व्यक्ति से था परेशान

प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दो महिलाओं व एक व्यक्ति से था परेशान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह कदम उठाने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा, जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाओं से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। बिजौलियां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गणेशपुरा निवासी सुरेश 45 पुत्र जीतमल धाकड़ सोमवार को घर पर अकेला था। पत्नी कांती देवी खेत पर, जबकि उसके बच्चे घर से बाहर थे। सुरेश ने कमरे में ही गले में रस्से का फंदा डाला और कड़े से झूल गया। इसकी भनक लगने पर परिजन उसे फंदे से उतार कर बिजौलियां अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पहने कपड़ों की जेब में उसका लिखा एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची शव के साथ ही सुसाइड नोट को कब्जे में लिया। एएसआई नरेश कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट में सुरेश ने लिखा कि वह नवरतन व दो महिलाओं से प्रताडि़त होकर यह कदम उठा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story