अधिवक्ताओं ने कार्यबहिष्कार कर की अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कार्यबहिष्कार कर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनिमय पारित करने की मांग की। इस संबंध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित कर दिया गया, लेकिन अभी तक राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं किया गया, जबकि पूर्व में अधिवक्ताओं ने इस संबंध में किये गये आंदोलन को इसी आधार पर स्थगित किया गया था कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जायेगा। वर्तमान में राज्य में अधिवक्ताओं के विरुद्ध हो रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को राज्य में तुरंत प्रभाव से लागू करना आवश्यक है। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर अधिवक्ताओं की मांग को स्वीकार कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करवाया जाये। अन्यथा अधिवक्ताओं को हितों के लिए आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजेश शर्मा के साथ उपाध्यक्ष संजय कुमार सेन, महासचिव रामपाल शर्मा, रेेवेन्यू महासचिव शंभुदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष उदयलाल, महासचिव रिपूदमन सिंह, पुस्तकालय सचिव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।

Next Story