पुलिस की नाकाबंदी तोडऩे के बाद कार छोड़ भागा तस्कर, मिला 83 किलो डोडा-चूरा

भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा तस्कर शनिवार को मांडलगढ़ पुलिस की नाकाबंदी तोडऩे के बाद कार छोडक़र पैदल ही भाग छूटा। इस कार को पुलिस ने 83 किलो डोडा-चूरा के साथ जब्त कर लिया। पुलिस तस्कर की तलाश में जुटी है।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार, सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह शनिवार को पुलिस जाब्ते के साथ पदमपुरा के पास खंगारजी का खेड़ा मार्ग पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान बेगूं की ओर से आई एक स्वीफ्ट डिजायर कार पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र निकल गई। शंका के आधार पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कुछ दूरी पर कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। तस्कर कार से उतर कर पैदल ही जंगल में भाग छूटा। पुलिस ने तस्कर की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने जयपुर में पंजीकृत नंबरों की इस कार की तलाशी ली तो 4 कट्टों में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन करने पर 83 किलो 450 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है।
