सोशल साइट पर दोस्ती के बाद नाबालिग लडक़ी को कुचामन सिटी बुलाकर किया गैंगरेप,3 आरोपित गिरफ्तार, 3 दिन के रिमांड पर भेजा

भीलवाड़ा बीएचएन। सोशल साइट पर भीलवाड़ा जिले की एक नाबालिग से दोस्ती करने के बाद कुचामन सिटी बुलाकर होटल में गैंगरेप करने वाले दो दोस्तों व एक होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को अदालत में पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच डीएसपी सदर कर रहे हैं।
डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि हमीरगढ थाने में 16 अप्रेल को नाबालिग के परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ। रिपोर्ट में बताया कि 15 अप्रैल को उनकी नाबालिग लडक़ी को कोई घर से बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नाबालिग को 20 अप्रेल को चित्तौडगढ़ जिले के एक गांव से दस्तयाब किया। जिसके बाद में पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करवाये। बयान में गैंगरेप की बात सामने आने पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने एक विशेष टीम बनाई। डीएसपी विश्नौई, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर मय जाब्ता कुचामन पहुंचे। पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस टीम कुचामन के लुहारिया बास निवासी फरहान कुरैशी (19), खान मोहल्ला निवासी हैदर खान (21) व बुनकर बस्ती कुचामन सिटी निवासी जयप्रकाश आर्य (28) को नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के आरोप में डिटेन कर यहां ले आई। तीनों को पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश करने पर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
यह था मामला
डीएसपी विश्नौई ने बताया कि नाबालिग ने बयान दिये कि आरोपी फरहान ने उससे 3-4 महीने पूर्व में सोशल साइट पर दोस्ती की थी। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर 15 अप्रैल को कुचामन बुला लिया। इसके लिए आरोपी फरहान ने उसे कुचामन आने के ऑनलाइन रुपए उपलब्ध करवाये। इसके चलते वह भीलवाड़ा आ गई। यहां से रोडवेज में बैठकर वह अजमेर और वहां से कुचामन सिटी गई। वहां पहुंचने पर नाबालिग को फरहान कुरैशी मिला। उसने नाबालिग को होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद फरहान के दोस्त हैदर ने कुचामन की एक होटल में नाबालिग के साथ में रेप किया। बालिका ने बताया कि इसी होटल के मैनेजर जयप्रकाश उर्फ जय कुमार ने भी कुचामन की ही एक होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद में जयप्रकाश के भाई ने उसको कुचामन से चित्तौडगढ़ की बस में बैठा दिया था।