कम्यूनिटी हॉल में आयोजित प्रोग्राम के बाद खाद्य सामग्री के साथ नॉनवेज खुले में डालने से गरमाया माहौल, गौभक्तों ने किया प्रदर्शन

कम्यूनिटी हॉल में आयोजित प्रोग्राम के बाद खाद्य सामग्री के साथ नॉनवेज खुले में डालने से गरमाया माहौल, गौभक्तों ने किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा संपत माली। पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित कम्युनिटी हॉल के बाहर वेस्टेज खाने के साथ नॉनवेज फेंकने से माहौल गरमा गया। इस घटना के चलते बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर जमा हो गये और जमकर प्रदर्शन किया। प्रताप नगर पुलिस और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और समझाइश कर लोगों का गुस्सा शांत करवा दिया। इस बीच, गौ भक्तों ने जिला प्रशासन के साथ ही नगर विकास न्यास और नगर निगम से सरकारी कम्युनिटी हॉल में नॉनवेज पार्टी औऱ आयोजनों पर रोक लगाने की भी मांग की।

श्री राम गौ सेवा समिति ने बताया कि यहां पर दो दिन पहले एक समुदाय विशेष के परिवार द्वारा खाने का आयोजन किया गया। खाने में नॉनवेज बनाया गया था। प्रोग्राम के बाद बची हुई भोजन सामग्री के साथ नॉनवेज को कम्यूनिटी हॉल के बाहर डाल दिया गया। यह नॉनवेज गौ वंश खा रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। राम लखन ने बताया कि गौ माता को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उच्च दर्जा दिया गया है । फेंके हुए अवशेष का गौ वंश द्वारा खाया जाना गलत है और सांप्रदायिक सौहाद्र को बिगाडऩे वाला है । इस घटना से पूरे मोहल्लेवासी खिलाफ है । सामुदायिक भवन जो की सरकारी है, इसमें इस तरह के खाने के आयोजन से बदबू , गंदगी और नॉनवेज एक सामाजिक समरसता को खराब करने वाली बात है। हम नगर विकास न्यास और नगर निगम और प्रशासन से मांग करते हैं की सरकारी कम्युनिटी हाल में नॉनवेज पार्टियों पर रोक लगाई जाए, ताकि ऐसे अवशेष यहां ना फेंके जाए । इस मामले को लेकर नगर निगम व जिला प्रशासन से बात हुई है। सफाईकर्मियों द्वारा इस अवशेष को मौके से उठाया गया। इस तरह की घटना आज के बाद वापस ना हो। इससे पूरे हिंदू समाज में रोष है, हम इसकी निंदा करते हैं ।

Next Story