अजमेर दरगाह को खाली कराया गया, एंट्री बंद:बम से उड़ाने की धमकी के बाद ऑफिस छोड़ बाहर आए कलेक्टर, बिल्डिंग खाली कराई गई

अजमेर ! अजमेर दरगाह, कलेक्ट्रेट और राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को फिर से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गईं। कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और दरगाह की बिल्डिंग को खाली कराया गया है। दरगाह में जायरीनों की एंट्री बंद कर दी गई है। ATS और ERT (इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम) की टीम जांच कर रही है।
मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई है। अजमेर के एडीएम सिटी नरेंद्र मीणा ने बताया- सुबह 10:15 के करीब कलेक्टर लोकबंधु को मेल मिला था। अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में चार आरडीएक्स लगाने की धमकी दी गई थी।
अजमेर कलेक्टर लोकबंधु फौरन कार्यालय से बाहर आ गए थे। उधर, हाईकोर्ट की जांच सुबह 8 बजे की गई थी। वहां कुछ नहीं मिला है। सामान्य दिनों की तरह कोर्ट में कामकाज शुरू हो गया है।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चेकिंग कर रही हैं।अजमेर दरगाह की जांच मेटल डिटेक्टर के जरिए की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने अजमेर दरगाह को पूरी तरीके से खाली करवा लिया है। दरगाह के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब बम की धमकी पर दरगाह को खाली करवाया गया है।
4 दिसंबर को भी अजमेर कलेक्टर के मेल पर अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद आज (बुधवार) एक बार फिर धमकी का मेल मिला है।
सितंबर 2022 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना जब अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंची थीं, तब दरगाह को पूरी तरह खाली करवाया गया था। 4 दिसंबर को मिली धमकी के मामले में कलेक्टर लोकबंधु के प्रतिनिधि की तरफ से एक मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाया गया था।
