दिल्ली में चल रही सर्वदलीय बैठक ; ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवाबी कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा जारी

दिल्ली में चल रही सर्वदलीय बैठक ; ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवाबी कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा जारी
X

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज 25 मिनट में सटीक हमला करते हुए आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों समेत आतंकी प्रशिक्षण के नौ ठिकानों को खाक में मिला दिया। हमले के बाद सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, जो संसद भवन में चल रही है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं। इनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं। इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में सरकार विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बाद की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी दे रही है।

कांग्रेस ने सभी तय कार्यक्रम रोके

कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं।

Next Story