भीलवाड़ा के साथ ही 15 जिलों को इस माह मिल सकते हे नए कांग्रेस अध्यक्ष; अभी बने हे स्वयभू पदाधिकारी !

भीलवाड़ा के साथ ही 15 जिलों को इस माह मिल सकते हे नए कांग्रेस अध्यक्ष; अभी बने हे स्वयभू पदाधिकारी !
X

🔹 भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जोधपुर, टोंक, बाड़मेर सहित संभावित 5 जिले

🔹 10 नए जिलों को भी मिलेंगे नए अध्यक्ष

🔹 पंचायत-निकाय चुनावों से पहले संगठन को किया जा रहा है मजबूत

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल ; , कांग्रेस पंचायत-निकाय चुनावों से पहले भीलवाड़ा सहित कुछ जिलों के पुराने जिलाध्यक्षों को बदलने के साथ ही जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में प्रदेश कांग्रेस काम कर रही हे और इस माह के अंत तक एआइसीसी प्रदेश कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती हे .

सूत्रों की माने तो नए बने 10 जिलों को भी ऐसी के साथ नए जिलाध्यक्ष मिल सकते हे है।कांग्रेस ने प्रदेश में निचले स्तर पर संगठन के पदों को भरने का काम लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन नए बने दस जिलों के अलावा कई पुराने जिलों के अध्यक्षों को भी बदलने को लेकर तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए जिलों सहित करीब 15 जिलों में नए लोगों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा हो चुकी है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बिहार दौरे व लोकसभा में व्यस्त होने चलते अभी निर्णय नहीं हो सका है।

जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी

भीलवाड़ा सहित कई जिलों में कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी तक नहीं हे भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने दोदिन पहले ही ये बात सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही की पारित के लोग बिना पद के ही पदाधिकारी बने हुए हे जबकि की बार ये साफ किया जा चूका हे की अभी कोइ भी जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी नहीं हे फिर भी कई लोग स्वयभू पदाधिकारी बने हुए हे .

क्या है अगला कदम?

* जिलाध्यक्षों के चयन के साथ ही कांग्रेस की रणनीति है कि बूथ स्तर तक संगठन को फिर से सक्रिय किया जाए।

* नई नियुक्तियों से कांग्रेस संगठन को आगामी **पंचायत/निकाय और 2028 विधानसभा चुनावों** में मजबूती मिलने की उम्मीद है।




Tags

Next Story