सर्पदंश से बुजुर्ग महिला व अचानक तबीयत बिगडऩे से दो साल के बच्चे की मौत, एक अन्य की बिगड़ी हालत

सर्पदंश से बुजुर्ग महिला व अचानक तबीयत बिगडऩे से दो साल के बच्चे की मौत, एक अन्य की बिगड़ी हालत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सर्पदंश से एक बुजुर्ग महिला, जबकि अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मासूम बालक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बालक की हालत बिगडऩे से उसे जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के नेवरियाग ांव निवासी कमला 60 पत्नी रतनलाल शर्मा को खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इसी तरह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के दो साल के बालक दक्ष नायक व कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ वर्षीय बालक सोनू भील की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इन दोनों को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां दक्ष नायक ने दम तोड़ दिया। सोनू का उपचार किया जा रहा है।

Next Story