शराब के नशे में मदहौश युवक ने फूंक डाली अपनी ही कार, मचा हडक़ंप
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक पर शराब का नशा इस कदर हावी हो गया कि उसने अपनी ही कार को सरेराह फूंक दिया। घटना, मांडलगढ़ थाने के श्यामगढ़ गांव में हुई। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है और उसका उपचार चल रहा है।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि श्यामगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत का दीमागी संतुलन ठीक नहीं है। उसका भीलवाड़ा अस्पताल से तीन चार माह से इलाज भी चल रहा है। देवेंद्र सिंह शराब का सेवन किया। जब उसे नशा चढ़ा तो उसने घर के रास्ते में अपनी ही अल्टो कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैल गई। आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने नशे की हालत में लोगों को धमकाया, जिससे वे आग पर काबू पाने का प्रयास भी नहीं कर पाये। ऐसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पास ही एक मकान को भी क्षति पहुंचने की बात सामने आई है। उधर, आग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार आग की भेंट चढ़ चुकी थी। देवेंद्र नशे की हालत में मिला। पुलिस ने जब उससे पूछा कि कार कैसे जली तो उसने यह कहते हुये पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया कि वहां से गुजर रही केबल टच होने से यह घटना घटी। इस पर पुलिस ने जांच की तो केबल करीब 30 फीट ऊंचाई पर थी, जिससे आग लगना संभव नहीं था। ऐसे में पुलिस ने जब उससे दुबारा पूछताछ की तो देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका दीमागी संतुलन ठीक नहीं है और इसी के चलते उसने खुद ही कार को आग के हवाले कर दिया। उधर, देवेंद्र के पिता ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है।