यह बात कर रही परेशान: गुजरात में HMPV का एक और मामला, 80 साल का बुजुर्ग मिला संक्रमित
गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 80 वर्षीय एक व्यक्ति में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में किसी वयस्क के एचएमपीवी संक्रमित होने का यह पहला मामला है। इससे पहले के मिले सभी सात केसों में बच्चों में यह संक्रमण मिला था।
देश में अब तक एचएमपीवी के आठ मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात में एचएमपीवी संक्रमण के दो-दो केस मिल चुके हैं। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की ओर से बताया गया कि मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और बुजुर्ग का विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
बुजुर्ग की हालत स्थिर
बुजुर्ग को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को उनके नमूने में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। बयान में कहा गया कि बुजुर्ग कुछ समय से अस्थमा से पीड़ित थे और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बुधवार को भी एचएमपीवी संक्रमण का संदिग्ध केस सामने आया था। आठ वर्षीय बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है। उसके रक्त नमूने की जांच आनी अभी बाकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी घातक वायरस नहीं है। घबराने की आवश्यकता नहीं है।