शहर में फिर वारदात-: बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ी- घर से 150 मीटर दूर हुई वारदात, मंदिर जा रहीं थी

बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ी- घर से 150 मीटर दूर हुई वारदात, मंदिर जा रहीं थी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मंदिर जाने के लिए घर से निकलीं 75 वर्षीय महिला के गले सेबाइक सवार बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग निकले। लूटी गई चेन का वजन 11 ग्राम बताया गया है। घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस अब सीसी टीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उर्मिला 75 पत्नी नंदलाल माहेश्वरी सुभाषनगर में रहती हैं। शुक्रवार दोपहर साढ़े चार से पांच बजे के बीच उर्मिला राजपूत कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर जाने के लिए घर से निकली थीं। कुछ देर बाद वह 150 मीटर की दूरी पर गौतम किराणा स्टोर के पास पहुंची, तभी पीछे से बाइक पर आये दो बदमाशों ने उनके गले से 11 ग्राम सोने की चेन खींच ली और भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। उसके बाद उर्मिला ने परिजनों के साथ थाने जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। उधर, दिनदहाड़े लूट की वारदात से कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत है।

चेन टूटने से गिरा पैंडिल लुटने से बचा

उर्मिला ने गले में चेन के साथ पैंडिल भी पहन रखा था, जो छीना-झपटी में चेन टूटने के बाद नीचे गिर गया। यह पैंडिंल बदमाश नहीं ले जा पाये। बाद में यह पैंडिंल वहीं मिल गया।

Next Story