नरेगाकर्मी की हत्या का प्रयास, धारदार हथियारों व पाइप से किया कातिलाना हमला
भीलवाड़ा बीएचएन। आलमास गांव के एक नरेगाकर्मी पर एक महिला व उसके परिजनों ने धारदार हथियार व पाइपों से हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पीडि़त के बेटे की रिपोर्ट पर मांडल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मांडल पुलिस ने बताया कि आलमास निवासी ओमप्रकाश पुत्र लादूलाल कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता लादूलाल दिन में 11 बजे नरेगा में थे, तब गीता पत्नी भैरूलाल कुमावत ने उनके साथ गाली गलौच की। लादूलाल ने उसे गाली-गलौच करने से मना किया तो वह आग-बबूला हो गई और धमकी देते हुये उसने अपने पुत्र उदयलाल पुत्र भैंरूलाल, प्रहलाद को वहां बुलवा लिया। इन लोगों ने लादूलाल पर पीछे से धारदार हथियार व पाइपों से सिर पर हमला किया, जिससे वे बेहौश हो गये। परिवादी के पिता लादूलाल को मरा हुआ समझकर वहां से चले गये और धमकी दी कि अब इसके परिवार को जान से खत्म कर देंगे। उधर, ग्रामीणों से परिवादी को घटना की सूचना मिली। वह शांतिलाल व लादूलाल के साथ वहां गया और पिता को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।