एयू स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी को लूटा, कार से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी को लूटा, कार से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एयू स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी पर कार से आये नकाबपोश दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल व दस्तावेज आदि लूट लिये। वारदात, हलेड़ रोड पर हुई। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी निवासी घनश्याम लाल वैष्णव एयू स्माल फाइनेंस बैंक हीरा पन्ना मार्केट में नौकरी करता है। रात सवा दस बजे बैंक बंद करने के बाद अपने घर के लिए निकला। रास्ते में माउंट ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास एक कार तेजगति से आई। उसमें सवार लोगों ने उसे रोक लिया और ल_ से वार किया। इस दौरान उसका बैग गिर गया। बैग में बैंक की सारी चॉबियां, पर्स, दस्तावेज, आधार, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड था। बैग के साथ ही वैष्णव का मोबाइल भी ये बदमाश लूट ले गये। वैष्णव ने वारदात की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई है।

Next Story