चित्तौड़गढ़ में सवारियां बैठाने को लेकर विवाद: ऑटो ड्राइवर और साथियों ने बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या की

ऑटो ड्राइवर और साथियों ने बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या की
X



चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में सवारियां बैठाने को लेकर हुआ विवाद शनिवार को खौफनाक रूप ले गया। ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्राइवेट बस कंडक्टर पर सरिये और ईंट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे होड़ा चौराहे की है। कंडक्टर की पहचान नाहरगढ़ निवासी जगन्नाथ गुर्जर उम्र बावन वर्ष के रूप में हुई है।

भदेसर थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि शाम को मारपीट की सूचना मिली थी। घायल कंडक्टर को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर ऑटो चालक सत्यनारायण कलाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सत्यनारायण घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

होड़ा और भादसोड़ा चौराहे पर निजी बसों और ऑटो चालकों के बीच सवारियां बैठाने को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं। शनिवार को भी इसी बात पर बस कंडक्टर जगन्नाथ गुर्जर और ऑटो चालक सत्यनारायण के बीच कहासुनी हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, भादसोड़ा चौराहे पर बहस के बाद कंडक्टर अपनी बस में बैठकर आगे बढ़ गया। नाराज ऑटो चालक सत्यनारायण ने अपने साथियों के साथ बस का पीछा किया और होड़ा चौराहे पर बस रुकने का इंतजार किया।

जैसे ही जगन्नाथ बस से नीचे उतरा, सत्यनारायण और अन्य ऑटो चालकों ने उसे घेर लिया। सरिये और ईंट से किए गए हमले में जगन्नाथ वहीं गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव के युवक ने पहुंचाया अस्पताल

गांव के ही युवक कन्हैया लाल गुर्जर को जब घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस बुलवाकर घायल कंडक्टर को जिला अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों की गिरफ्तारी की मांग

शाम होते-होते मॉर्च्युरी पर बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण जमा हो गए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम कल किया जाएगा।

मरने से पहले लिया आरोपी का नाम

परिजनों का कहना है कि अस्पताल ले जाते समय जगन्नाथ ने आखिरी सांस लेने से पहले सत्यनारायण का नाम लिया था।



Next Story