हाथरस भगदड़,: सामने आया, बाबा नारायण साकार हरि बोले बहुत दुखी हूं,जो भी उपद्रवी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा

सामने आया, बाबा नारायण साकार हरि बोले बहुत दुखी हूं,जो भी उपद्रवी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा
X

हाथरस: हाथरस भगदड़ (Hathrs) मामले में बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरज पाल सामने आ गया है. उन्होंने मीडिया को एक बयान जारी किया है. उसका कहना है कि 2 जुलाई की घटना के बाद से वो बहुत दुखी है.


प्रभु संगत और उसे इस दु:ख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें. मृतकों और घायलों की मदद कमेटी करेगी. जो भी उपद्रवी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. शासन-प्रशासन पर सभी भरोसा रखें. सभी महामंत्र का सहारा न छोड़े. वर्तमान समय में वही माध्यम है. सभी को सद्मति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं.


Next Story