Baneda news कोहरे के चलते कार पिकअप से भिड़ी डॉक्टर सहित दो घायल

By - राजकुमार माली |12 Jan 2025 1:20 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल )भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर बनेड़ा के निकट कोहरे के चलते कार पिकअप से टकरा गई जिससे एक डॉक्टर सहित दो जने घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बनेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार गंगापुर निवासी डॉक्टर मनीषा अपने अंकल मदनलाल के साथ शाहपुरा कार से जा रही थी बनेड़ा में कान्हा होटल के निकट कोहरे के चलते कार पिकअप से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट मुर्शीद खान मौके पर पहुंचे और घायल डॉक्टर व मदनलाल को उपचार के लिए बनेड़ा अस्पताल लेकर गया जहां उनका उपचार किया गया।
Tags
Next Story
