श्मशान में मधुमक्खियों ने बोला हमला,: अर्थी छोड़ भागे लोग, पांच दर्जन लोगों को काटा, नौ की हालत बिगड़ी
भीलवाड़ा बीएचएन। एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करने गये करीब 5 दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे श्मशान घाट में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग शव को वहीं छोडक़र भाग छूटे। इनमें से नौ लोगों को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं श्मशान में छिपे रहे लोगों ने बाद में बुजुर्ग महिला के शव का दाह-संस्कार किया। घटना, आसींद थाने के जबरकिया गांव में सोमवार सुबह हुई।
जबरकिया निवासी अमरचंद जाट ने बीएचएन को बताया कि उनकी बड़ी माता पानी देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके चलते सोमवार सुबह पानी देवी की शव यात्रा घर से रवाना होकर साढ़े दस बजे करीब श्मशान पहुंची। अर्थी को जैसे ही उतारा, मधुमक्खियों ने दाह-संस्कार में शामिल होने पहुंचे करीब पांच दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अर्थी को वहीं छोडक़र जान-बचाकर इधर-उधर भागे। कुछ लोगों ने किसी तरह छुपकर खुद को बचाया। नौ लोगों को बाद में एंबुलेंस व निजी वाहनों से आसींद अस्पताल भेजा गया, जिनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी लोग घर लौट आये। जब मधुमक्खियां शांत हुई तब आस-पास छिपे लोगों ने आकर शव का अंतिम संस्कार किया ।
अमरचंद ने बताया कि मधुमक्खियों के काटने से जिन नौ लोगों की ज्यादा हालत बिगड़ी, उनमें हेमराज जाट, हरदेव जाट, सुखदेव जाट, छगना जाट, भंवर लाल जाट, रामकुवार, पीयूष, भंवर व संपत जाट शामिल है।